बसंत पंचमी शुभकामनायें हिंदी में 2025 | Basant Panchami Wishes in Hindi
हिंदू लोगों के लिए बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व काफी महत्वपूर्ण होता है। बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त में सरस्वती मां की पूजा की जाती है और उनसे विद्या और ज्ञान का आशीर्वाद लिया जाता है। इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बसंत पंचमी शुभकामनाएं हिंदी में भेजते हैं। ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Basant Panchami Wishes in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।
साथ ही हम आपको Best Basant Panchami Wishes Photos भी प्रदान करेंगे जिसे आप अपने दोस्तों एवं परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्टेटस भी लगा सकते हैं। अगर आप भी Latest Basant Panchami Wishes या Beautiful Basant Panchami Wishes के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़े।
बसंत पंचमी शुभकामनायें | Basant Panchami Wishes 2025
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ अज्ञानता से हमें तारदे माँ, हे शारदे माँ ॥
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन का ये बसंत, खुशियां दे अनंत प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जीवन का यह बसंत, आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का, भर दे जीवन में रंग,
बसंत पंचमी की बधाई…!!
आप सभी को बसंत पंचमी व सरस्वती
पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई,
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Vasant Panchami 2025
सरस्वती पूजा का प्यारा त्योहार
जीवन में लाएगा खुशी अपार
सरस्वती विराजे आपके घर
शुभ कामना हमारी करें स्वीकार
हैप्पी बसंत पंचमी 2025
पीले-पीले सरसों के फूल
पीले उड़े पतंग
रंग बरसे पीला और छाए सरसों की उमंग
आपके जीवन में रहे सदा बसंत के रंग
हैप्पी बसंत पंचमी
Basant Panchami Wishes in Hindi
वीणा लेकर हाथ में, मां सरस्वती सदा रहें आपके साथ
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
सहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग से भर दे, संयम सत्य स्नेह का वर दे,
मां सरस्वती आपके जीवन में उल्लास भर दे।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी।
मां सरस्वती आपके घर में अपार खुशियां और प्यार लेकर आएं।
आप सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
हैप्पी बसंत पंचमी!
Saraswati Puja Wishes 2025
सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्यौहार,
जीवन में लाएगा खुशियां अपार,
सरस्वती विराजे आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल
आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami Wishes and Messages in Hindi
उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आई
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।
मां सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई ख़ुशी का ज्ञान मिले आपको,
दुआ हमारी है आपके लिए कि,
जीवन में सदा सफलता मिले आपको.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।