महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Shivratri Quotes, Shayari And Wishes 2025 in Hindi
इस वर्ष 8 मार्च 2024 शुक्रवार को महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जाएगा। यह भगवान शिव की अराधना का सबसे बड़ा पर्व है। महाशिवरात्रि को ‘शिव की महान रात्रि‘ कहा जाता है। इस पावन अवसर पर कई लोग शिव भक्तों को शुभकामनायें संदेश, महाशिवरात्रि मैसेज, महाशिवरात्रि कोट्स, महाशिवरात्रि वॉलपेपर, महा शिवरात्रि स्टेटस, महाशिवरात्रि शायरी, शिव चालीसा आदि भेजकर महाशिवरात्रि शुभकामनायें देते हैं।
महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं और संदेश | Happy Maha Shivratri Wishes in Hindi

यूं तो 365 दिन आपकी भक्ति करते है
पर महाशिवरात्रि की बात कुछ और
है महादेव
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
हैप्पी महाशिवरात्रि !
काल भी तुम और महाकाल भी तुम
लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
एक पुष्प
एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
भोला कर दे सबका उद्धार!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं !
तन की जाने
मन की जाने
जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान
मैं तो भस्मधारी हूं
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं!
हैप्पी शिवरात्रि !
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं।
हर हर महादेव !! Happy Mahashivratri
आज जमा लो भांग का रंग
आपके जीवन बीते खुशियों के संग
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर
आपकी जिंदगी में भर जाए नई उमंग!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
हैप्पी शिवरात्रि !
अद्भुत भोले तेरी माया
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव.!
शिव सत्य है, शिव अनंत है शिव अनादि है,
शिव भगवंत है, शिव ओंकार है,
शिव ब्रह्म हैं शिव शक्ति है, शिव भक्ति है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.!
शिव की भक्ति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं.!
यह दुनिया है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.!
भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं.!
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूं,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूं।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025!
बस एक फूल,
और एक बेलपत्र,
एक लोटा हो जल की धार,
इतने में ही भोलेनाथ कर दें
हम सबका उद्धार।
हैप्पी महाशिवरात्रि !
Also Read: लेटेस्ट गुड मॉर्निंग कोट्स हिंदी में | Good Morning Quotes Message Wishes, Whatsapp Status in Hindi
Mahashivratri Shayari in Hindi

समय सुख का हो या दुःख का,
बीतेगा का तो महादेव के नाम से ही ।।
घड़ी खराब हो तो ठीक करने वाले बहुत हैं,
मगर समय को ठीक करने वाले तो बस डमरू वाले ही हैं…।। हेप्पी शिवरात्रि
महा शिवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
कैसे करूं महादेव तेरे एहसानों की गिनती
तेरे सिवा कोई नहीं सुनता मेरी विनती।
बस तुम्हारे आने का इंतजार कर रहे है,
दिल सिने में नही आँखों में धड़क रहा है..!!
।।महाशिवरात्रि।।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके
ऊपर बजता रहे !
हेप्पी शिवरात्रि
ये केसी घटा छाई हैं,हवा में नई सुर्खी आई है,
फ़ैली है जो सुगंध हवा में ,
जरुर महादेव की महाशिवरात्रि आयी है..!! Happy Mahashivratri
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे !
Happy Mahashivratri
जब सुकून नही मिलता दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाता हूँ मेरे महाकाल की मस्ती में। महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
शिव की महिमा अपरं पार,
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,
और आपके जीवन में आयें खुशियाँ हज़ार। हेप्पी शिवरात्रि
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है, भक्तों के दिलों को सुकूं मिलता है,शिव के द्वार आता है जो भी, सबको फल जरूर मिलता है..!! शुभ महाशिवरात्रि
।। महाशिवरात्रि।।
ना मैं शायर हूँ, ना ही मेरा शायरी से कोई वास्ता है,
बस शौक बन गया है,
#महादेव तेरी यादो को बयान करना…!!
महाशिवरात्रि की शुभकामनायें
में आ रहा हूँ,
कुछ ऐसा कर दो महादेव तुमसे कभी दूर ना हो पाऊं
भटक भी जाऊं अगर तो सीधे तेरे दर पर आऊं
।।महाशिवरात्रि।।
बस तुम्हारे आने का इंतजार कर रहे है
दिल सिने में नही आँखों में धड़क रहा है..!!स्वागत नहीं करोगे मेरा 8 मार्च को..!! ।।महाशिवरात्रि।।
दुनिया भर में वायरस फैलते है हमारे यहां महीने
भर कुम्भ चलता है करोड़ों लोग साथ नहाते है
मगर जुखाम भी नही फैलता,ये है
।।जय महाकाल।।
महाशिवरात्रि की करो तैयारी
आ रहे है डमरू धारी
आ बैठ मेरे भोलेनाथ ,
आज बँटवारा कर ही ले।
सारी दुनिया तेरी, और सिर्फ तू मेरा
।।जय महाकाल।।
दुनिया पर किया गया ,
भरोसा तो टूट सकता है ?
लेकिन दुनिया के मालिक mahadev पर किया गया
भरोसा कभी नहीं टूटता।
तेरी चौखट पे आना मेरा काम था ,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम था।
छोड़ दी कस्ती मैंने तेरे नाम पर ,
अब किनारे लगाना तेरा काम है मेरे
” भोलेनाथ “।
लोग कहते हे क़ि मै बावली हूँ
पर वह क्या जाने मै तो
मेरे महाँकाल की लाड़ली हूँ
।।जय श्री महाँकाल।।
महाकाल तेरा नाम लेते लेते एक
नया इतिहास बनायेंगे जो भी देखेगा
हमे वो ये ही कहेगा कि हम
भी महाकाल की शरण मे जांयेगे
जय महाकाल
हे मेरे भोलेनाथ
सुख देना तो बस इतना देना कि
मन में अहंकार न आ जाये
और दु:ख देना तो बस इतना देना
कि आस्था न चली जाये.
लोग पूछते हैं कौन सी
दुनिया में जीते हो
हमने भी कह दिया महाकंाल की
भक्ति में दुनिया कहाँ नजर आता है…!!
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता है,
लेकिन दुनिया के मालिक
महाकाल पर किया गया भरोसा कभी नहीं टूटता है..!
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
महा शिवरात्रि की शुभकामनाएं
वो समंदर ही क्या जिसका कोई किनारा न हो,
वो इबादत ही क्या जिसमे महाकाल नाम तेरा न हो,
जिनके रोम-रोम में शिव हैं
वही विष पिया करते हैं ,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा ,
जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं..!!
खुशबु आ रही है कही से
गांजे और भांग की
शायद खिड़की #खुली रह गयी है
मेरे महाकाल के दरबार की…!!
हम महाकाल नाम की
शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो महाकाल के दिवाने है..!
मेने तेरा नाम लेके ही हर
काम किया है मेरे भोलेनाथ
और लोग समझते है
कि बंदा किस्मत वाला है..!
यह कलयुग है
यहाँ ताज अच्छाई को नही.
बुराई को मिलता है,
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ,
ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है..!!
Also Read: माँ कोट्स हिंदी में | Maa Quotes in Hindi | माँ शायरी 2025 | माँ पर कुछ लाइन | Quotes For Mother
Mahakal Shivratri Status in Hindi
ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ।।
जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा ।।
महाकाल का नाम रटता जा ।।
लोग पूछते हैं
“कौन-सी दुनिया में जीते हो ?”
हमने भी कह दिया
“महाकाल कि भक्ति में दुनिया
कहा नजर आती है ?”
जय महाकाल
तेरे दरबार में आकर खुशी से फूल जाता हूं,
गम चाहे कैसा भी हो तेरे दरबार में भूल जाता हूं,
बताने बात जो आया हूं वही बात में भूल जाता हूं,
तुझे देख कर खुशी इतनी मिलती है
कि मांगना भूल जाता हूं!!
हर हर महादेव
भूल ना पाओगे महादेव कभी हमारी चाहत को,
क्योंकि हमारी चाहत में गरीबी जरूर होगी
लेकिन बेवफाई नहीं!!
#हर-हर महादेव
मैँ और मेंरा भोलेनाथ
दोनो ही बङे भुलक्कङ है,
वो मेरी गलतियां भूल जाते है
और मै उनकी मेहरबानियों को..!!
जहां बरस रहा है मेरे महाकाल का प्यार
वो दरबार भी किसी जन्नत से कम नही..!!
हर-हर महादेव शिवशंकर
पैसा नही है मेरी जेब मे सिर्फ
महाकाल की तस्वीर है।
सुबह शाम उसे देखता हूँ
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है।।
Shivratri Wishes in Hindi
पी के भांग जमा लो रंग जिन्दगी बीते खुशियों के संग लेकर नाम शिव भोले का दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई.
भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की हर किसी का प्यार आपको मिले महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
भोले की महिमा है अपरम्पार करते हैं अपने भक्तों का उद्धार शिव की दया आप पर बनी रहे और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें..!!
बम बम भोले डमरू वाले मेरे शिव का नाम है, भक्तों पे कृपा बरसाते शंकर का प्यारा नाम है ऊं नमः शिवाय जप लो भर लो झोली, भोलेनाथ की कृपा पाना बहुत आसान है। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद, जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब..!! Happy Mahashivratri
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा. मैं भला हूं, बुरा हूं मेरे भोले भंडारी, मुझको अपना बनाना पड़ेगा..!! Happy Mahashivratri 2025
एक दिन अपना भी नाम होगा
सदा रहूँगा शिव के साये में
जल्दी ही मेरा भी नाम होगा।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Also Read: 🚩श्री श्याम चालीसा | Khatu Shyam Chalisa PDF Download
Maha Shivratri Wishes in Hindi

तेरी चौखट पर सिर रख दिया है
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है,
हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार,
मन मांगा वरदान जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
Happy Shivratri Wishes in Hindi

आओ भगवान शिव का नमन करें ।
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई! बोलो हर हर महादेव !!
जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक
पूरी हो उसकी हर मुराद,
जो भी पढ़ें यह मैसेज
उसके भी पूरे हो हर ख्वाब।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !!
भोलेशंकर को मानना है
तो शिवालय आना होगा,
भोले का भक्त बनना है
तो केवल सच्चे मन से मुस्कुराना होगा।
Mahashivratri ki Hardik Shubhkamnaye !!
Also Read: बेस्ट फ्रेंड कोट्स | Best Friend Quotes in Hindi
Mahashivratri Wishes in Hindi
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिनकी चर्चा, शिव जी का आज त्योहार है।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025
शंकर जी की धूम रहे चारो ओर,
सब मिलकर बोलें बम बम और मचाएं शोर,
हम भी भज लें, तुम भी भज लो,
गाओ सभी चारो ओर ऊं नमः शिवाय,
ऊं नमः शिवाय, ऊं नमः शिवाय।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 2025
शिव के चरणों में जो भी आए,
सुख-समृद्धि वो पाए,
जपो- ऊं नमः शिवाय।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025
महाकाल आपसे छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नहीं, तेरी भक्ति से ही पहचान है मेरी,
वरना मेरी कोई औकात नहीं जय श्री महाकाल।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025
Om Namah Shivaya Hindi
हर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले समृद्धि, सुख और धन। महाशिवरात्रि की बधाई !!
एक दिन अपना भी नाम होगा सदा रहूँगा शिव के साये में जल्दी ही मेरा भी नाम होगा।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Beautiful Mahashivratri Wishes in Hindi
तेरी चौखट पर सिर रख दिया है भार मेरा उठाना पड़ेगा, मैं भला हुँ बुरा हूँ मेरे भोले भंडारी मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
हैप्पी महाशिवरात्रि !!
भोले तू ही जाने तेरी माया, हर दिल में तू ही समाया। जो करे दिल से अरदास सदा रहे उसके सर पर तेरा हाथ। बम बम भोले !!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
भगवन शंकर हर किसी की इच्छा पूरी करते है, जो जप ले एक बार उनका नाम काम पूरा करते है। शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
Mahashivratri Wishes in Hindi Images
अमृत पीने वाले को देव कहते हैं मगर विष पीने वाले को केवल महादेव कहते हैं !! महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
जब भी मैं अपने बुरे हालातो से घबराता हूँ, तब मेरे महादेव की आवाज आती है की रुक मैं अभी आता हूँ। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
मिलती है तेरी भक्ती महादेव बड़े जतन के बाद, पा ही लूँगा तुझे मैं श्मशान मे जलने के बाद।महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
Mahashivratri Wishes in Hindi

महाशिवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, आप सभी पर भगवान शिव की कृपा बरसती रहे!
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है, लेकिन हम तो महादेव के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है।
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है, भक्तों के दिलों को सकूं मिलता है, शिव के द्वार आता है जो भी, सबको फल जरूर मिलता है। शुभ महाशिवरात्रि।
Happy Mahashivratri Wishes in Hindi
ॐ नमः शिवाय !
शिव की लीला अपरम्पार, शिव करते सबका उधार,
शरण चलो शिव की, होगा सबका बेडा पार,
शुभ महाशिवरात्रि !
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई..!!
शव हूँ मैं भी शिव बिना
शव में शिव का वास
शिव है मेरे आराध्य
और मैं शिव का दास
महामृत्युंजय मंत्र
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
महामृत्युंजय गायत्री मंत्र
ॐ हौं जूं स: ॐ भूर्भुव: स्व: ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवद्र्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्व: भुव: ॐ स: जूं हौं ॐ ॥
शिव आरती | Shiv Aarti | शिव आरती हिंदी में PDF Download
Om jai Shiv Omkara
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥
कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥
त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥
Mahashivratri Quotes in Hindi
पूरा ब्रह्मांड है भोले तेरी शरण में
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में
हम तो हैं तेरे चरणों की धूल
आओ शिव जी पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!
भोले आए आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
भोलेनाथ की भक्ति से सारे विश्व में नूर आता है
सबके दिलों को सुकून मिलता है
जो कोई भी ले लेता है दिल से शिव का नाम
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Mahashivratri Photo
भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर।
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Mahashivratri Ki Hardik Shubhkamnaen
आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में।
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Mahashivratri Whatsapp Status | Shivratri Status
विष पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला
पीछे चलता है भूतों का टोला
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोलामहाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Mahashivratri Greetings
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े
जो भक्त हो महाकाल का!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
जय शिव शंकर!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
Lord Shiva Mahashivratri
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
महाकाल उनका नाम है
Happy Maha Shivratri 2025
कर्ता करे न कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महादेव से बड़ा न कोय
Happy Maha Shivratri 2025
Mahashivratri Images HD | Mahashivratri Photo
महादेव कहते है –
तू करता वहीं है, जो तू चाहता है
पर होता वहीं है जो मैं चाहता हूँ
तू वो कर जो मैं चाहता हूँ,
फिर देख, होगा वहीं जो तू चाहता है…!!
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2025
Happy Mahashivratri Images | Mahashivratri Images
मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
धूप दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं
ॐ नमः शिवाय
महादेव तेरे बगैर, सब व्यर्थ है मेरा
मैं हूं तेरा शब्द, और तू अर्थ है मेरा…
हैप्पी महाशिवरात्रि 2025
शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी…किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें…!!
Mahashivratri Wishes
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
तो आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो…
Happy Mahashivratri Wishes
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएंगे तेरे काम
ऊं नमः शिवाय!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
देवों के देव महादेव, रूद्र रूप में महाकाल
त्रिलोक के स्वामी तुम त्रिलोक नाथ
जय भोले नाथ, जय शम्भू नाथ
कृपा करो हे करुणा निधान
विश्व नाथ मम नाथ पुरारी त्रिभुवन महिमा विदित तुम्हारी
आशुतोष तुम अवघड दानी आरत हरहु दीन जन जानी
ॐ नमः शिवाय शुभ महा शिवरात्रि
Mahashivratri Quotes in Hindi
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है…
महाशिवरात्रि की पावन शुभकामनाएं