Paysense Personal Loan से तुंरत पाएं 5 Lakh तक का Loan, अपने Phone से करें Apply
हमें कभी ना कभी अचानक पैसे की जरूरत पर जाती है, और उस वक्त हमारे पास पैसे भी नहीं होते हैं। ऐसे में हम हमेशा किसी न किसी व्यक्ति से उधार लेने का ही सोचते हैं लेकिन बहुत बार हमें उधर भी नहीं मिल पाता है। यह समस्या अगर आपके साथ भी हुआ है तो हम आपको एक ऐसा समाधान बताने वाले हैं जिसके बाद यह समस्या फिर नहीं होगी। आपको बता दें कि अगर आपको पैसे की जरूरत पड़ती है तो आप अपने घर बैठे ही SmartPhone से Paysense Loan App के जरिये ₹5,00,000 तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं।
ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Paysense Personal Loan Kaise Le के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको Paysense Personal Loan kya hai, Paysense Personal Loan योग्यता, फायदा, जरूरी दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में भी बताने वाले हैं। अगर आपको भी Paysense Personal Loan की जरूरत है और आप Paysense Loan App से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Paysense Loan App Details in Hindi
Loan देने वाली ऐप की जानकारी | Paysense Loan App |
Paysense Loan App से Loan लेने की आयु | 18 वर्ष या इससे अधिक |
Paysense Loan App से Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज | आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, ऐड्रेस प्रूफ आदि |
Paysense Loan App ब्याज दर | 10% ब्याज दर |
Paysense Loan App लेने का तरीका | ऑनलाइन मोड |
इस ऐप से कितना Loan मिल सकता है | 5 लाख रुपये तक का Loan |
Paysense Loan App की डाउनलोड संख्या | 1 Cr+ Downloads (Play Store) |
Paysense Loan App Download Link | Paysense Loan App |
Paysense Loan App क्या है?
Paysense Loan App एक ऑनलाइन Application है जों किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के द्वारा Personal Loan या किसी भी तरह का Loan देने की सुविधा देती है। Paysense Loan App के द्वारा जरूरत पड़ने पर कोई भी व्यक्ति ₹500000 तक का Paysense Personal Loan प्राप्त कर सकता है। यह मुंबई बेस्ड एक कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2015 में की गई थी।
Paysense Loan App को बनाने का Vision था कि Income Source पाने वाले लोगों को जरूरत पड़ने पर घर बैठे ही तत्कालीन पैसे या Loan की सुविधा प्रदान की जाए। आपको बता दें कि Self Employed, Salaried,और Business Owners को Paysense Loan App के द्वारा Loan दिया जाता है। अभी तक इस Application के जरिए 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ताओं को Paysense Personal Loan मिल चुका है।
Paysense Loan App के Founder और CEO का नाम प्रशांत रंगनाथन हैं, वहीं इसके Co-founder का नाम सयाली करंजकर हैं। इसके अलावा कंपनी के CFO और COO का नाम मयूरेश है। इस कंपनी में लगभग 100 से अधिक लोग काम करते हैं। पहले यह कंपनी कुछ शहरों में फैली हुई थी लेकिन धीरे-धीरे इन्होंने अपने Office और Connection को भारत भर में फैला लिया है।
Paysense Loan App से Loan लेने का प्रकार
Paysense Loan App अपने उपभोक्ताओं को उनके जरूरत के अनुसार Loan प्रदान करता है, यह लोगों को तीन प्रकार के Loan देता है जिसका ब्याज दर Loan का लिया गया प्रकार पर निर्भर करता है। यहां पर हम आपको Paysense Loan App के प्रकारों के बारे में बताने वाले हैं:-
Paysense Personal loan
आपको बता दे की कोई भी व्यक्ति Paysense Loan App के द्वारा Personal Loan ले सकता है और अपनी जरूरत के अनुसार पैसों का भुगतान कर सकता है। Paysense Loan App ₹5000 से Loan देना शुरू कर देती है और रीपेमेंट करने के बाद पैसों की संख्या बढ़ा सकती है।
Personal Loan के अंतर्गत आप अपने हिसाब से कोई भी कारण के चलते Loan ले सकते हैं। इसके लिए बस आपको कुछ जरूरी दस्तावेज और इनफॉरमेशन दर्ज करना होगा, जो Executive के द्वारा जांच किया जाएगा और अगर आप सही पाए जाते हैं तो आपको Instant Loan दिया जाएगा।
Paysense Consumer Durable loan
Paysense Loan App ने हाल ही में एक नया Loan देने का प्रकार शुरू किया है जिसका नाम Paysense Consumer Durable loan हैं। इस Loan के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति चाहे तो इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स को को EMI के ऊपर इस Application के मदद से खरीद सकता है और Application को मासिक शुल्क के जरिए पेमेंट का भुगतान कर सकता है।
सीधी भाषा में कहा जाए तो आप Paysense Loan App के जरिए मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, टेलीविजन, कंप्यूटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स खरीद सकते हैं और फिर इस Application को हर महीने EMI के रूप में पेमेंट का राशि को भुगतान कर सकते हैं।
Paysense Vehicle loan
Paysense Loan App ने Paysense Personal loan और Paysense Consumer Durable loan के साथ-साथ Paysense Vehicle loan भी देती है। Paysense Vehicle loan के मदद से आप बहुत ही काम मासिक शुल्क के ऊपर ₹5,00,000 तक का कोई भी गाड़ी खरीद सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को पूरा करना होगा और उसके बाद आपको Approval मिल जाएगा। इसके लिए जो भी डॉक्यूमेंट या इनफॉरमेशन आप दर्ज करेंगे उसे चेक करने के लिए Executive आपसे मिलेगा। अगर वह आपके सभी दस्तावेजों को Approval दे देता है तो आपको तुरंत Paysense Vehicle loan मिल जाएगा।
Also Read: आधार कार्ड पर लोन कैसे मिलता है? जानिए पूरी प्रक्रिया | Aadhar Card Loan Online 100% Working
Paysense App पर Loan लेने के बाद ब्याज दर (Paysense App Loan Interest Rate)
Paysense Loan App के द्वारा दिया गया सभी Loan के प्रकार के लिए अलग-अलग ब्याज दर रखा गया है। अगर आप इस Application से Personal Loan लेते हैं तो आपको 15% से लेकर 30% तक का ब्याज दर देना होगा। वहीं Paysense Vehicle loan के अंतर्गत लोगों को 12% तक का ब्याज दर देना पड़ता है।
इसके अलावा Paysense Consumer Durable loan का ब्याज दर के बारे में बात किया जाए तो इसमें लोगों को 10% से 15% तक का इंटरेस्ट देना पड़ता है। यह ब्याज दर आपके Credit Score के अनुसार काम या ज्यादा भी हो सकता है। इसके अलावा आपको 10% तक का Processing Fee भी देना होता है और इन सभी चार्ज के ऊपर आपको 18% तक का GST चार्ज भी देना होता है।
Paysense App में Loan चुकाने का समय।
अगर आप Paysense Loan App से Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके पहले आपको इस चीज का भी ध्यान रखना होगा कि आपको लिया गया Loan कितने दिनों में चुकाना होगा। लिया गया Loan चुकाने का समय Loan Amount और Loan Category के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप बहुत ही काम Cash Loan लेते हैं तो आपको कम से कम भुगतान करने का समय दिया जाता है।
Cash Loan में आपको एक से दो महीने का समय मिलता है। इसके अलावा अगर आपका Loan भरा है तो यह समय बढ़ा दिया जाता है और इसे ज्यादा से ज्यादा 60 महीना तक किया जाता हैं। अगर आपने Paysense App बड़ा Loan लिया है तो आपको 60 महीने के अंदर इस चुकाना होगा। अगर आप समय से Loan का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको Extra Charges देना पड़ता है।
Paysense App से Loan लेने के फायदे (Paysense App Loan Benefits)
Paysense App से Loan लेने पर लोगों को कई प्रकार का लाभ या फायदा मिलता है जिससे उनका काम बहुत ही आसान हो जाता है। यहां पर हम आपको Paysense App Loan Benefits के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं:-
- यह एक भारतीय Loan संस्था है, जो की पूरी तरीके से लीगल है।
- Paysense App से Loan 100% Digital Process के द्वारा दिया जाता है।
- Paysense App से Loan लेने पर आपको कम से काम जरूरी दस्तावेज जमा करना पड़ता है।
- इस Application पर Personal Loan के अलावा और भी कई प्रकार के Loan मौजूद हैं।
- Paysense Loan App से बिना किसी गारंटी के Loan प्राप्त किया जा सकता है।
- Paysense Loan App के द्वारा ₹5,00,000 तक का Loan घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकता है।
- समय पर Loan राशि भुगतान करने पर Cibil Score की भी बढ़ोतरी होती है।
- Loan लेने से पहले किसी भी राशि का भुगतान नहीं करना होता है।
Paysense App से Loan लेने कि पात्रता (Paysense App Loan Eligibility Criteria)
अगर आप Paysense App से Instant Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ जरूरी पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा, तभी आपको Paysense App के द्वारा Loan दिया जाएगा। Paysense App Loan Eligibility Criteria निम्न है:-
- Paysense Loan App से Loan लेने के लिए व्यक्ति को भारतीय निवासी होना अनिवार्य है।
- इस Application से उन्हीं लोगों को Loan दिया जाएगा जिनका उम्र 21 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच है।
- Loan लेने वाले व्यक्ति के पास खुद का Saving Account होना चाहिए।
- Loan के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति एक वर्किंग सिटी में काम कर रहा होना चाहिए।
- Loan के लिए आवेदन करने वक्त एक SmartPhone और अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
- Paysense Loan App से Income Source प्राप्त कर रहे व्यक्ति ही Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Paysense App से Loan लेने के लिए जरुरी दस्तावेज (Required Documents)
Paysense App से Loan लेने वक्त आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा जिसे आपको अपने पास रखना है। यहां पर हमने आपको उन्हीं सब जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया है जिसका Loan लेने वक्त आपको जरुरत पड़ सकता है। Paysense App से Loan लेने के लिए Required Documents निम्न है:-
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- ईमेल आईडी
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- बैंक स्टेटमेंट या सैलरी स्लिप
Paysense App Se Loan Kaise Le | Paysense App से Loan के लिए Apply कैसे करे?
अगर आप भी Paysense Loan App से Instant Loan लेने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने घर बैठे ही SmartPhone से Paysense Loan प्राप्त कर सकते हैं। Paysense App Se Loan लेने की प्रक्रिया:-
- Paysense Loan App से Loan लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने SmartPhone में Play Store के द्वारा Paysense Loan App Download करना होगा।
- इसके बाद आपको इस Application में अपने मोबाइल नंबर से Login यां Signup करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी Personal जानकारी जैसे नाम, पता, आय आदि दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको अपना KYC डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक स्टेटमेंट Upload करना होगा।
- अगर आप इस Loan के लिए Eligible रहेंगे तो आपको Loan ऑफर दिया जाएगा।
- इसके बाद आपको Loan ऑफर एग्रीमेंट को Accept करना है और अपने सेविंग अकाउंट की जानकारी दर्ज करना है।
- अब आपको EMI Auto डेबिट होने के लिए NACH अप्रूव देना है जिससे आप आधार OTP और इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकें।
- सभी प्रक्रिया होने के कुछ ही घंटे के बाद आपको Loan की राशि दे दिया जाएगा।
निष्कर्ष:
अगर आपको एकदम से पैसे की जरूरत पर जाए और आपके पास पैसे नहीं है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। यहां पर हमने आपको एक ऐसा तरीका बताया है जिसके द्वारा आप अपने SmartPhone से Instant ₹500000 तक का Loan ले सकते हैं। आपको बता दें कि Paysense Loan App एक ऐसा Application है जो किसी भी व्यक्ति को किसी भी समय Personal Loan प्रदान करता है।
अगर आप भी Paysense App Se Loan Kaise Le के बारे में जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और यह पसंद भी आया होगा, इसे पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
FAQ’s: Paysense Personal Loan
Question: Paysense Loan App के जरिए कितने रुपए तक का Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं?
Answer: Paysense Loan App के जरिए 5 लाख रुपए तक का Instant Loan प्राप्त कर सकते हैं।
Question: Paysense Loan App से Loan लेने के लिए व्यक्ति की उम्र कितनी होनी चाहिए?
Answer: Paysense Loan App से Loan लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Question: Paysense Loan App से Loan लेने पर कितना ब्याज दर यानी इंटरेस्ट रेट लगता है?
Answer: Paysense Loan App से Loan लेने पर 10% से लेकर 30% तक ब्याज दर यानी इंटरेस्ट रेट लगता है, जो की Loan के प्रकार पर निर्भर करता है।