Shayam Baba Shayari in Hindi

श्याम बाबा न्यू शायरी हिंदी में | Khatu Shyam Shayari 2025

खाटू श्याम शायरी | Khatu Shyam Shayari

श्याम तेरी मूरत मोहिनी
खींचे मन तेरी ओर
मेरा मन तेरा हो गया
मेरा चले ना इस पर जोर
।।जय श्री श्याम।।

श्याम तेरे खेल निराले
कोई समझ ना पाये
जो समझ जाए तुम्हें
वह तेरा हो जाए
।। जय श्री श्याम।।

तेरे नाम की धारा में श्याम खाटूवाले
मेरा रोम रोम बहता जाऐ
यश कीर्ति तेरा गुणगान करूँ
ह्रदय बस श्याम श्याम कहता जाऐ
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari in Hindi | खाटू श्याम न्यू शायरी हिंदी में

प्रेम से बोलो मेल जोल से बोलो
खाटू वाले श्याम का नाम
पुकारेगा जो भी सच्चे मन से
सामने उसके होगा बाबा श्याम
।।जय श्री श्याम।।

चारों ओर अंधियारा फैला
दिन भी मोहे निश लागे
थाम ले मोहे श्याम तू आके
ना जानू मैं क्या हो आगे
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari Hindi | बाबा खाटू श्याम जी शायरी 2025

मेरे हाथ में कुछ भी नहीं
सब है श्याम तेरे हाथों में
याद किया है हर पल तुझे
क्या दिन क्या रातों में
।।जय श्री श्याम।।

करता हूँ यह नम्र निवेदन
खाटू धाम जाने वालों से
जय श्याम की कहते जाना
हाथ मिलाने वालों से
।।जय श्री श्याम।।

You May Like ❤️ 🚩श्री श्याम चालीसा | Khatu Shyam Chalisa PDF Download

खाटू श्याम बाबा शायरी हिंदी 2 लाइन | Khatu Shyam Shayari in Hindi 2 Line

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।
हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।
।। जय श्री श्याम।।

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,
बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।
।। जय श्री श्याम।।

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,
तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari Image

कुछ तो बात हैं तेरे दरबार में 
यहाँ मेला हमेशा लगा रहता है
एक बार जो आये बार बार आये
जाऊँ ना अब यही दिल कहता है
।।जय श्री श्याम।।

तू है तो मैं हूँ, तेरे बिन मैं कुछ भी नहीं
मेरा तो अस्तित्व तेरे हाथ में
मैं तो बस बाबा यह जानू कि मेरा 
कोई क्या बिगाड़े जब तू है मेरे साथ में
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari for Whatsapp

जहाँ तेरे चरण पड़े मेरे बाबा श्याम
वहाँ वहाँ मुझे दिखे उजाला
मैं क्यों डर जाऊँ इन अंधेरों से
मेरा तो रक्षक है सावरिया खाटूवाला
।।जय श्री श्याम।।

बारिश की हर बूँद में ओ साँवरिये
मुझे तेरा ही अक्स नजर आता है 
तपती हुई मरूभूमि पर पड़ती बारिश जैसे
तू मेरी रूह में उतर जाता है
।। जय श्री श्याम।।

Best Shayari for Khatu Shyam | Baba Khatu Shyam Shayari

सबसे बड़ा तेरा दरबार है,

तू ही सब का पालनहार है ।

सजा दे या करदे क्षमा,

सांवरे तू ही हमारी सरकार है।।

।। जय श्री श्याम।।

चले आओ श्याम एक रात के लिये
अटकी पड़ी है साँसे बस एक मुलाकात के लिये ।
माना मुझ जैसे दीवाने बहुत है तेरे
बस कुछ पल ही दे दो मन की बात के लिये।
।। जय श्री श्याम।।

आंसू पोंछ कर मेरे श्याम ने हँसाया है मुझे
मेरी हर गलती पर भी मेरे श्याम ने सीने से लगाया है मुझे
विश्वास क्यों न हो मुझे अपने श्याम प्यारे पर 
मेरे श्याम ने हर हाल में जीना सिखाया है मुझे
।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari Status

मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो 

मैं नच नच जाऊं खाटूधाम

मीरा जैसे हो गयी दीवानी 

लोग कहे मुझे पगली सरे आम 

|| जय श्री श्याम || 

वो रास्ते के काँटे चुन लेगा
तू नाम लेकर राहों पर चलता चल
वो हर पग पर है साथ तेरे 
तू नाम उसका जपता रह हर पल
।।जय श्री श्याम।।

श्याम चलते चलते गर कहीं थक जाऊँ
थाम लेना हाथ सहारा दे देना
हारने लगुँ जब जीवन युध्द में
संबल बन मेरी जीत दोबारा दे देना
।।जय श्री श्याम।।

राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर
जब चला मैं तेरी लगन में
सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में
बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari Image Download

किस्मत पर अब रोना कैसा
वो किस्मत भी बदल देता है
जीवनपथ पर आने वाले
संकट को वह छल लेता है
।।जय श्री श्याम।।

Heart Touching Love Khatu Shyam Shayari

भटके का सहारा खाटू श्याम हमारा..!!

Baba Shyam Shayari

आज अकेला हूँ इस भरे संसार में
कोई नहीं मेरा इस भरे परिवार में 
कुछ तो दर्द महसूस कर लो हे श्याम
कितनी है उदासी मेरी पुकार में 
।।जय श्री श्याम।।

मेरे आँसुओं की भी कुछ कीमत है
जो बाबा श्याम तेरी नजरों में 
खोया मान मेरा मुझे लौटा दो
यही अरज है मेरे अधरों में 
।।जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Shayari and Message in Hindi

कहते हैं डूबते को तिनके का सहारा
वो महान जिसने पार उतारा
मैं तो सबसे यही कहुँ
हारे का सहारा बाबा खाटूश्याम हमारा
।।जय श्री श्याम।। 

रहे तो रहे यह चाँद सितारे
रहे तो रहे यह पर्वत नदी यह नजारे
हम तो जब तक ही रहेंगे 
जब तक है खाटूश्याम हमारे
।।जय श्री श्याम।।

आज जाना मैंने तुम्हें बाबा

तुम ही हारे के सहारे हो

मन की आँखों से देखो तो जाने

तुम अमावस्या के उजियारे हो..!!

।।जय श्री श्याम।।

खाटू श्याम दर्द भरी शायरी | Khatu Shyam Shayari Sad

श्याम श्याम श्याम

बाबा खाटू श्याम

हारे हुये को जीत मिले

सुलझे हर उलझे काम

।।जय श्री श्याम।।

हर साल आऊँ तेरे दरबार 

हर साल पाऊँ मैं तेरा दर्शन

तेरे मार्ग दर्शन पर चल कर

निहाल कर लूँ मैं अपना जीवन

।।जय श्री श्याम।।

कमाया क्या जीवन में तूने 
जो कमाया ना तूने श्याम नाम धन
जो पाई ना तूने मन में शान्ति
व्यर्थ गया तेरा यह जीवन
।।जय श्री श्याम।।

 श्याम है मेरा मैं श्याम का

इस जग से मुझे क्या वास्ता

मेरी राहें खाटू जाये

और दूजा नहीं  कोई मेरा रास्ता

।।जय श्री श्याम।।

श्याम है मुझे आसरा तेरा
तज के तुझे मैं जाऊँ कहाँ
तू छुप कर भी लगाले दरबार
ढूंढता हुआ आऊँगा वहाँ
।।जय श्री श्याम।।

बाबा श्याम का आशीर्वाद शायरी

 किसी ने मुझसे कहा इतने ख़ूबसूरत नहीं हो तुम,

मैंने कहा खाटू श्याम बाबा के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं..!!

गुमनामी के अंधेरे में था,

जब बाबा खाटू का सहारा मिला। 

जीवन सफल हो गया। 

 गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,

हिल जाए जहान सारा जब गूंजे खाटू बाबा का नारा..!!

कोई ख्वाहिश किसी की अधूरी ना रहे। 

खाटू श्याम आप सब की ख्वाहिश जरूर पूरी करे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *