Chocolate Day Wishes & Quotes 2025: वैलेंटाइन वीक (Valentine Day Week) के ठीक तीसरे दिन 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) मनाया जाता है। चॉकलेट डे मुंह और प्यार के रिश्ते, दोनों में मीठा करने का काम करती है। इस दिन कपल्स (Couples) एक-दूसरे को चॉकलेट खिलाकर सारे गिले शिकवे दूर करते हैं, और प्यार का इजहार करते हैं। चॉकलेट डे को सेलिब्रेट करने के लिए ज्यादातर जोड़े अपने पार्टनर को रोमांटिक कोट्स, शायरी, शुभकामनायें भेजकर भी प्यार जाहिर करते हैं।
जिस भी हसीना को आज चोक्लेट चाहिए बिंदास ले लो, पर Kiss Day के दिन हमें निराश ना करना..!! Happy Chocolate Day
Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम
तूम बहुत सुंदर नजर आते हो!
Happy Chocolate Day Dear !
मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट।
तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट !
Happy Chocolate Day Love !
मेरे दिल की धड़कन हो तुम, पर्क के चॉकलेट का रेपर हो तुम, रहना यूँ ही मेरे साथ क्योंकि, मेरी फेवरेट चॉकलेट हो तुम..!!
लम्हे वो कुछ खास होते है, तू जो मेरे पास होती है, बाहों में तेरे कुछ होता ऐसा एहसास, जैसे डेरी मिल्क और पर्क की मिठास होती है..!!
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है, ऐ ! जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए, मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है..!! Happy Chocolate Day
फाइव स्टार की तरह दिखते हो, मँच की तरह शरमाते हो, कैंडी की तरह जब तुम मुस्कुराते हो, किट-केट की कसम, तूम बहुत सुंदर नजर आते हो..!! हैप्पी चॉकलेट डे
Chocolate Day Shayari in Hindi
हम जिंदगी की भागदौड़ मे इतने बिजी हो गए कि
पता ही नहीं चला
मेरी चॉकलेट 35 की कब हो गई !
Happy Chocolate Day Love !
थोड़ी सी मिठास
बहुत सारी कड़वाहट को
खत्म कर सकती है !
हैप्पी चॉकलेट डे डियर !
चॉकलेट की मिठास में छुपा है प्यार, इस चॉकलेट डे करना है आपसे मुहब्बत का इजहार। हैप्पी चॉकलेट डे
प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझे, आज अपने ही हाथों से खिला दो मुझे, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, आज और मीठा बना दो उसे। हैप्पी चॉकलेट डे
चाॅकलेट की तरह हो तुम्हारी मुस्कान, गर करो हां लिख दूं मेरे दिल पर आपका नाम।
हैप्पी चॉकलेट डे
चॉकलेट के बिना है दिन अधूरा, तुम्हारा साथ कर देगा मेरा जीवन पूरा।
प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास, फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास..!! Happy Chocolate Day
देखो सब कुछ आपस में तुमसे बाँट सकती हूँ, मगर चाकलेट माँगा तो गोली मार दूंगी..!!
सुनो Kiss करना हैं तो कर लो, मगर ये चाकलेट तो नहीं दूंगी..!!
आप जैसी शानदार पत्नी पाकर, मेरा जीवन एक फ्रूट एंड नट चॉकलेट बन गया है..!! हैप्पी चॉकलेट डे स्वीटहार्ट
मीठा इंतज़ार और इंतज़ार से भी दिलबर मीठा, मीठा दिलबर और दिलबर से भी प्यार मीठा, और मीठा प्यार और प्यार से भी मीठी आपका हर-पल-साथ रहना..!!
मेरा दिल चॉकलेट की तरह नाजुक है, अपने प्यार के फल और मेवे छिड़कें, और उसमें देखभाल करें और इसे मीठा बनाएं..!! चॉकलेट डे की बधाई!
ये चाकलेट डे, प्रपोज डे, रोज डे, सब ये शादी से पहले के चोचले है, शादी के बाद खाना दे , नास्ता दे , रजाई दे उधर सरक दे, सोने दे..!!
आज है चॉकलेट डे, चॉकलेट तो खिलाओ… मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ… कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में… आज तो हमे अपने गले से लगाओ…!!
सनम तेरा ये मीठा-सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार, प्यार की मिठास से सजा संसार Chocolate Day पे मैं करती हूँ प्यार का इजहार I Love you Jaan…!!
बिन पुकारे हमे साथ पाओगे … करो वादा की दोस्ती आप भी निभाओगे.. मतलब ये नहीं की रोज याद करना.. बस याद रखना उस वक़्त जब अकेले अकेले चॉकलेट खाओगे।
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है… आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है… ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने… चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है… Happy Chocolate Day…!!
Chocolate Day Heart Touching Shayari
खुशबु आ रही है कही से ताजे गुलाब की शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की |” हैप्पी चॉकलेट डे!
स्वीट से दिन में अपने स्वीट से दोस्त को स्वीट सी चॉकलेट मेरी ओर से… Happy Chocolate Day
दोस्ती दो दिलों की मुलाकात है इसी में ही तो डेरी मिल्क की मिठास और पानी पूरी की तिखास है!!! Happy Chocolate Day
भगवान बुरी नजर से बचायें कहीं चॉकलेट से मीठे मेरे दोस्त को चींटिया ही नही खा जाये!!! Happy Chocolate Day
वो खुद पर गुरूर करते है, तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं, जिन्हें हम चाहते है, वो आम हो ही नहीं सकते वो चॉकलेट है| हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Love Shayari in Hindi
सनम तेरा ये मीठा सा प्यार लाया है मेरे जीवन में बहार.. इस प्यार की मिठास है एक बार…चॉकलेट डे पर करती हूँ प्यार का इज़हार।
जिस अदा से तू हमे देखती है ”हैप्पी चॉकलेट डे!
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है..!! हैप्पी चॉकलेट डे!
Chocolate Per Shayari in Hindi
किसी भी हसीना को आज चॉकलेट चाहिए बिंदास ले लो पर किस वाले डे हमको भी निराश ना करना!!! Happy Chocolate Day
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है.. आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है… ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने… चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।
मीठा तो होना चाहिए, मीठे से ज़्यादा तो मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ न हो इतना मीठा, जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए। 🍫
Dairy Milk ने Perk से कहा, हम दुनियाँ में सबसे स्वीट है
लेकिन Perk ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता
जो इस SMS को पढ़ रहा है, वो हमसे भी ज्यादा Sweet है।
Chocolate Day Shayari Status2025
प्यार की मिठास हो चॉकलेट बस पास,
फिर हम मनाएं ये दिन तुम्हारे साथ ख़ास। 🍫
मिठास भरी हुई हर ओर है,
लगे है जैसे खूबसूरत शमा पुर-ज़ोर में है,
ढूँढा तो पाया, आपकी है ये मिठास,
जो आज के दिन एक Chocolate की तरह,
मीठी और छाई हर और है।
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे,
खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे। 🍫
हैप्पी चॉकलेट डे शायरी 2025 | Happy Chocolate Day Shayari in Hindi
रब करे आपका प्यार ऐसे ही बना रहे मेरे लिए, जिसमे मुझे लाइफ का हर वो टेस्ट मिला है, जो अलग अलग चॉकलेट में होता है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
चॉकलेट डे की खुशी मेरे संग यूं मना लेना, थोड़ी सी खा ली है मैनें, बाकी तुम खा लेना।
हैप्पी चॉकलेट डे!
बातें मुलाकाते ये छोटी से भेट है, मिलन का बहाना ये चॉकलेट है, हर पल मेरा बस तेरे लिए है, जोड़ी तेरी मेरी देखो परफेक्ट है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
लम्हे वो कुछ खास होते है, तू जो मेरे पास होती है, बाहों में तेरा कुछ होता ऐसा एहसास है, डेरी मिल्क और पार्क की जो मिठास है।
हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार की मिठास, हो चॉकलेट बस पास, फिर हम मनाये ये दिन तुम्हारे साथ खास।
हैप्पी चॉकलेट डे!
तेरा ये मीठा सा प्यार, लाया है मेरे जीवन में बहार, इस प्यार की मिठास है एक वार, चॉकलेट डे पे मैं करता हु प्यार का इज़हार।
हैप्पी चॉकलेट डे!
प्यार का त्यौहार है आया, संग अपने है खुशिया लाया, आओ मिल कर मनाये इसे, कोई भी रंग ना रहे फीका, पर सबसे पहले करलो कुछ मुह मीठा।
हैप्पी चॉकलेट डे!
थोड़ा मीठा थोड़ा प्यार, लाये तुम्हारे लिए यार, Dairy milk Cadbury बार चल शुरू हो जा मेरे यार। हैप्पी चॉकलेट डे!
आपके लबों पर भी, लगी होगी तो हम खा लेंगे, चॉकलेट के साथ, आपके होठों को भी अपना बना लेंगे।
हैप्पी चॉकलेट डे!
ज़िन्दगी के किताब में कुछ पन्ने ख़ास होते है, कुछ अपने कुछ बेगाने होते है, प्यार से सवार जाती है ज़िन्दगी, जब रिश्तो में चॉकलेट की तरह मिठास होती है। हैप्पी चॉकलेट डे!
आज का दिन है बड़ा मस्ताना, चॉकलेट डे का हूं मैं तो दीवाना, ऐ जाने बहारा अब तो आ भी जाओ, मेरे साथ मिलकर चॉकलेट खाओ। Happy Chocolate Day!
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है, इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दे। Happy Chocolate Day!
चॉकलेट हो जाए प्यारी-प्यारी हो जो दोनों की हमारी, जिसे शेयर करके खाना है जिंदगी भर साथ निभाना है। Happy Chocolate Day!
कुछ मीठा हो जाये कुछ प्यार हो जाये, मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाये, दिन है चॉकलेट डे का, तो चलो आज कुछ मीठा हो जाये। Happy Chocolate Day!
मीठा तो होना चाहिए मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए, दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए। Happy Chocolate Day!
चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है, आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया, ए जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिये मैने, चॉकलेट का पुरा डिब्बा मँगवाया है। Happy Chocolate Day!
चॉकलेट प्यार से भरी, ला दो मुझको, आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको, रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का, आज मीठा और बना दो उसको। Happy Chocolate Day!
Chocolate Day 2 Lines Shayari
भगवान बुरी नज़र से बचाये, चाकलेट से मिठे मेरे यार को कही चिंटियाँ ना खा जाये..!!
आपके जीवन में भरे खुशियां अपार ऐसे, खूब भरी होती है मिठास चॉकलेट में जैसे..!!
इस स्वीट से दिन मे, अपने स्वीट से फ्रेंड को , स्वीट सी चॉकलेट, मेरी और से..!!
नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गये, तुम्हे भी नहीं पता चला कि कब हम तेरे हो गये..!!
खुशबु आ रही है कही से ताजे चॉकलेट की, शायद खिडकी खुली रह गयी होगी उनके मकान की ..!! हैप्पी चॉकलेट डे
फ्री में हम किसी को गाली तक नहीं देते, चॉकलेट तोह बहुत दूर की बात है पगली..!!
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार ख़तम कर लेते है, इससे तो अच्छा है की चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई ख़त्म कर दें..!!
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है..!! हैप्पी चॉकलेट डे
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डालना होता, अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है..!! हैप्पी चॉकलेट डे