Basant Panchami Quotes in Hindi

बसंत पंचमी कोट्स हिंदी में | Basant Panchami Quotes in Hindi

बसंत पंचमी आने में सिर्फ कुछ ही दिन बचे हैं, जिसे सरस्वती पूजा के नाम से जाना जाता है। यह पर्व मां सरस्वती के लिए जाना जाता है इस दिन हम सरस्वती मां की पूजा करते हैं और उनसे बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति का आशीर्वाद मांगते हैं। बसंत पंचमी के अवसर पर लोग एक दूसरे को Basant Panchami Quotes भेजते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। 

ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको Basant Panchami Quotes in Hindi के बारे में बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको Best Basant Panchami Quotes Photos भी प्रदान करेंगे जिसे आप अपने दोस्तों एवं एवं परिवार के सदस्यों को भेज सकते हैं। अगर आप भी Latest Basant Panchami Quotes या Beautiful Basant Panchami Quotes 2025 के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

बसंत पंचमी कोट्स इन हिंदी | Basant Panchami Quotes in Hindi

जीवन का ये बसंत, खुशियां दे आपको अनंत,
प्रेम और उत्साह से भर दे जीवन में रंग.
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

उमंग दिल में और आंखों में है प्यार,
खुशियां लेकर आया बसंत का त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

माता सरस्वती के पूजन की ये शुभ घड़ी आई
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर आप सभी को बधाई।

मिले मां सरस्वती का आशीर्वाद आपको हर दिन, हर वार,
हो मुबारक आपको बसंत पंचमी का ये त्योहार
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

बसंत पंचमी का शुभ अवसर आपके जीवन में ज्ञान, बुद्धि, कला और सफलता का वरदान लेकर आए,
आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे,

विद्या स्वरूपा मां सरस्वती जी के पूजन उत्सव
बसंत पंचमी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।

बसंत पंचमी का यह त्योहार,
लाए जीवन में खुशियां अपार,
मां सरस्वती विराजें आपके द्वार,
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार,
बसंत पंचमी की हार्दिक बधाई।

वर दे, वर दे, वर दे, वीणा वादिनी वर दे
साहस शील हृदय में भर दे, जीवन त्याग तपोमय कर दे,
प्रिय स्वतंत्र रव, अमृत मंत्र नव
भारत में भर दे, वीणावादिनि वर दे।

सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं | Saraswati Puja ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला
या शुभ्रवस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमण्डितकरा
या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभि
र्देवैः सदा वन्दिता
सा मां पातु सरस्वती भगवती
निःशेषजाड्यापहा॥

मंदिर की घंटी,आरती की थाली,
नदी किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आप को मुबारक हो,बसंत पंचमी का त्योहार .
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

आपके जीवन में ज्ञान और संवेदनशीलता की बौछार हो।
आप सभी को शुभ बसंत पंचमी।

देवी सरस्वती के दिव्य आशीर्वाद से आपका जीवन बने सफल
आनंद, शांति और समृद्धि से भर जाए घर
हर ओर बरसे खुशहाली और काम बने कुशल
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मां सरस्वती का वरदान मिले आपको
हर दिन नई ख़ुशी का ज्ञान मिले आपको,
दुआ हमारी है आपके लिए कि,
जीवन में सदा सफलता मिले आपको.
सरस्वती पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *