National Voters Day Quotes in Hindi

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोट्स हिंदी में | National Voters Day Quotes in Hindi

National Voters Day Quotes in Hindi: भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस देश के युवा पीढ़ी के लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मनाया जाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवसीय दर्शाता है कि देश के किसी भी व्यक्ति का वोट मूल्यवान होता है। यह नागरिकों को मतदान के अधिकार व कर्तव्य के प्रतीक जागरूकता करने और मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। 

ऐसे में आज के इस लेख के द्वारा हम आपको National Voters Day Quotes in Hindi के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं। साथ ही हम आपको National Voters Day Quotes Photos भी प्रदान करेंगे जिसे आप किसी भी व्यक्ति को भेज सकते हैं या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस लगाकर लोगों की जागरूकता को बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी Latest National Voters Day Quotes के बारे में जानना चाहते हैं और लोगों को उनके एक वोट की कीमत के बारे में बताना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कोट्स | Voters Day Quotes 2025

“हर भारतीय को मतदान करना आवश्यक है.क्योंकि एक ऐसे व्यक्ति को चुनना जो देश को प्रगति की ओर ले जायें हमारी ही जिम्मेदारी है.”

National Voters Day Quotes in Hindi

“वोट देना हमारा अधिकार है.कोई भी हमें इससे वंचित नहीं कर सकता.”

“मतपत्र ‘बुलेट’ से अधिक मजबूत है.”

“मतदान देश के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को अभिव्यक्ति करता है.“

“यह हमारे पास एक ऐसी ताक़त है जिससे हम अपने देश को बदल सकते हैं.“

“मतदान प्रत्येक नागरिक का सबसे कीमती अधिकार है, और हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने मतदान की अखंडता सुनिश्चित करें.”

“मतदान किसी के बहकावे में आकर न करें, हमारी पसंद पवित्र आत्मा के लिए होनी चाहिए कि वह हमारा नेतृत्व करे और हमारा मार्गदर्शन करे.”

“यदि आप अपने देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो जरूर मतदान करें.”

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”

“अच्छाई या बुराई पहचानने और चुनने की शक्ति हम सभी में है.”

“मतदान में आपकी व्यक्तिगत सोच ही मायने रखती है.”

Best Voting Quotes for Election Day in 2025

जो जागरूक मतदाता है, वही जानता है कि भारत भाग्य विधाता है।

सवाल उठाने का हक़ है हमारा, मतदान करना हमारी जिम्मेदारी है।

जागो मेरे राष्ट्रप्रेमियों, खुद के होने का एहसास कराओ, जागों आज़ादी के रखवालो, जागो देश के मतदाताओं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर निज जिम्मेदारियों को जान लें, अपनी ताक़त को आज खुद से पहचान लें।

भारत को विश्वगुरु बनाएंगे, मतदाता ही सही मायनों में लोकतंत्र के प्रहरी कहलायेंगे।

आज़ाद हो तब तक तुम केवल, है जब तक लोकतंत्र सुरक्षित हाथों में।

भारत राष्ट्र के लिए करें मतदान, सौंपकर देश को सुरक्षित हाथों में आओ मिलकर बने महान।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नारे | Voters Day Slogan

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की महत्वता को जानो, लोकतंत्र की मर्यादा को मिलकर पहचानो।

लोकतंत्र की ताक़त को समझो मतदाताओं, अपनी पहचान पर गर्व करो सम्मानित मतदाताओं।

भारत के लिए हम हमेशा मतदान करेंगे, राष्ट्रहित से पोषित हर जीवन में हम रंग भरेंगे।

हम अपनी जीवनशैली बदल डालेंगे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शक्ति को पहचानेंगे।

भारत का लोकतंत्र अमर रहे, मतदान से सिंचित मतदाताओं का सुनहरा सफ़र रहे।

मतदान के दिन पहले मतदान हो, तभी जाकर दूसरी जिम्मेदारी हमारी जलपान हो।

उत्साह के साथ मनाएं लोकतंत्र के त्यौहार को, मतदान करने का सभी का समान अधिकार हो।

लोकतंत्र में हर एक मत का होता है अपना योगदान, एक-एक मत से मिलकर ही होता है सफल मतदान।

मतदान ही होता है समृद्धि का मंत्र, मतदान के कारण ही सुरक्षित है भारत का लोकतंत्र।

निज जिम्मेदारियों को अपनाकर, करेंगे मतदान हम हर अफवाह को ठुकराकर।

लोकतंत्र की शक्ति का केंद्र है मतदान, लोकतंत्र की आस्था का संरक्षण करता है मतदान।

आओ मिलकर करें मतदान, आओ निज सपनों की सुरक्षित रखें पहचान।

हमसे ही ये लोकतंत्र है, मतदान ही हमारी खुशियों का मूल मंत्र है।

हम भारत का भविष्य है, बढ़चढ़कर मतदान करेंगे यही हमारा लक्ष्य है।

“लोकतंत्र का असली सम्मान, हर बार करें मतदान।”

“मतदान से बनेगा देश महान, इसमें दें सब अपना योगदान।”

“वोट करें, बदलाव लाएं, अपने अधिकार को पहचाने।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *