फ्रेंडशिप डे पर खास शुभकामनाएं संदेश 2024 | Friendship Day Wishes in Hindi
मित्रता दिवस एक विशेष दिन है। Friendship Day दोस्तों और मित्रों के बीच के संबंधों को मनाने का दिन है। दोस्ती दिवस मित्रता की महत्वपूर्णता को मान्यता देने और दोस्तों के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने का अवसर होता है। फ्रेंडशिप डे दुनियाभर में अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे पर लोग अपने दोस्तों को ग्रीटिंग्स, उपहार और Friendship Day Best Wishes भेजकर उनके प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार करते हैं। आगे दी हुई Friendship Day Wishes आपके दोस्तों को जरूर पसंद आएगी। जो आपकी दोस्ती को और भी ज्यादा गहरा कर देगी।
फ्रेंडशिप डे पर शुभकामनाएं | Friendship Day Wishes in Hindi
तेरे जैसा यार कहां,
कहां ऐसा याराना,
हर फ्रेंडशिप डे पर याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना।
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
बदल सी गई है अब यह जिंदगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो जमाने हैं.
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।
Happy Friendship day 2024
न दूर जाना तुम, न दूर हम जाएंगे
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं।
Happy Friendship Day
मित्र भी तू है, बंधु भी तू है और तू ही है गुरु भी,
तेरे सहयोग से सबकुछ सीखा, अंत भी तू शुरू भी
Happy Friendship Day 2024
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है.
हैप्पी इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे
You May Like❤️: Friendship Day Shayari 2024 | फ्रेंडशिप डे पर न्यू शायरी
Happy Friendship Day Wishes in Hindi
चाहे हम कितने भी दूर क्यों न हों, हमारा बंधन अटूट रहता है।
आपको एक खुशहाल फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएँ!
दूरी हमें अलग रख सकती है, लेकिन यह मुझे आपको अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भेजने से नहीं रोक सकती।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
हमारी साथ की यादें अनमोल हैं, और मैं उन्हें हर दिन संजो कर रखता हूँ।
मेरे दोस्त को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएँ!
मुझे हमारे साथ बिताए पल याद आते हैं, लेकिन यह जानना कि तुम बस एक कॉल दूर हो, सब कुछ बेहतर बना देता है।
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएँ!
तुम्हारी दोस्ती मेरे जीवन में बहुत खुशी लाती है। मेरे अविश्वसनीय दोस्त को
फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएँ!
भले ही हम मीलों दूर हों, लेकिन मुझे पता है कि मैं हमेशा आप पर भरोसा कर सकता हूँ।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे!
इतने शानदार दोस्त होने के लिए शुक्रिया।
आपको हैप्पी फ्रेंडशिप डे! (Happy Friendship Day Wishes)
You May Like❤️: फ्रेंडशिप डे कोट्स | Friendship Day Quotes in Hindi
Happy Friendship Day WhatsApp Status And Greeting Cards
दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।
Happy Friendship Day 2024
दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।
Friendship Day 2024
खुशियां खरीदने गए थे बाजार में,
और मुलाकात दोस्तों से हो गई।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
भगवान जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप डे पर बधाई सन्देश | Friendship Day Message in Hindi

सितारों से आगे मेरा दोस्त होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा,
क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।
Happy Friendship Day 2024
दोस्त दिल की हर बात समझ जाया करते हैं,
सुख दुःख के हर पल में साथ हुआ करते हैं,
दोस्त तो मिला करते हैं तकदीर वालों को,
मिले ऐसी तकदीर हर बार हम दुआ करते हैं।
Happy Friendship Day 2024
दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे 2024
You May Like❤️: बेस्ट फ्रेंड कोट्स | Best Friend Quotes in Hindi
Happy Friendship Day 2024 Wishes Images, Quotes, Status, Messages
दोस्त भले ही एक हो पर
ऐसा हो कि जो सिर्फ
अलफ़ाज़ ही नहीं
ख़ामोशी भी समझ जाये…
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
हम वक्त गुजारने के लिए दोस्तों को नही रखते,
दोस्तों के साथ रहने के लिए वक्त रखते है…Happy Friendship Day
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी भी मुश्किल नहीं,
वो हँसना भूल जाते है मुझे रोटा देखकर..!!
इश्क और दोस्ती इश्क ने दोस्ती से
एक दिन पूछ ही लिया
जब मैं यहां हूं तो तेरा क्या काम है?
तो दोस्ती ने मुस्कुराते हुए कहा
जहां तू नाकाम है वहां मेरा ही नाम है Happy Friendship Day 2024
ए दोस्त जरा संभाल कर रखना
यह दोस्ती यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है..!!
Happy Friendship Day
आसमान में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चुमे तेरीआज दिन है
दोस्ती का तु सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।Happy Friendship Day 2024
तेरी मेरी दोस्ती की कहानी बस उतनी ही पुरानी है,
मेरी जिन्दगी में खुशियों की जितनी जिंदगानी है।
Happy Friendship Day 2024
दिल का रिश्ता है दोस्ती इसका कोई मुकाम नहीं होता,
किस्मत वालो को मिलते है सच्चे दोस्त,
सच्चे दोस्त से आगे कोई जहाँ नहीं होता। Happy Friendship Day 2024
दोस्ती में ना कोई वार,
ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं।
फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं
आसमा में निगाहें हो तेरी,
मंजिले कदम चूमे तेरी,
आज दिन है ”दोस्ती” का,
तू सदा खुश रहे ये दुआ है मेरी।
फ्रैंडशिप डे की शुभकामनाएं