Friendship Day Shayari 2024

Friendship Day Shayari 2024 | फ्रेंडशिप डे पर न्यू शायरी

फ्रेंडशिप डे पर शायरी एक खास अंदाज़ में दोस्ती के जज़्बात को व्यक्त करती है। Friendship Day दोस्तों की अहमियत और उनके साथ की गई यादों को संजोने का दिन है। दोस्तों के साथ समय बिताना, उनकी सराहना करना और उनके प्रति आभार व्यक्त करना मित्रता दिवस का मुख्य उद्देश्य होता है। आप अपने दोस्तों को दोस्ती दिवस पर एक प्यारी शायरी, तोहफा या फिर उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताकर खास महसूस करा सकते हैं। यहां दी गई Friendship Day Shayari आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में मदद करेंगी।

फ्रेंडशिप डे शायरी | Friendship Day Shayari

 दोस्ती का मतलब ही खास होता है,
साथ खड़े रहना चाहे दूर ही क्यों न हो,
भरोसा बनाए रखना चाहे मुश्किल ही क्यों न हो,
मुस्कान बनाए रखना चाहे आंसू ही क्यों न हो।

सितारों से आगे मेरा दोस्त होगा,
जहां के सारे नजारों की कसम,
हर खुशी में शामिल मेरा दोस्त होगा,
क्योंकि उसके साथ के बिना मेरा एक दिन नहीं होगा।

Friendship Day Shayari in Hindi

जो दिलों से दोस्ती करते हैं, वो तूफानों के सामने घमंड नहीं करते,
हम तो दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है, हम वहां भी अपनी दोस्ती का रास्ता बना लेते हैं, जहां दरिया नहीं होते।

दिल से दिल की दूरी नहीं होती,
काश कोई मज़बूरी नहीं होती,
दोस्ती को हमेशा संभाल कर रखना चाहते हैं
भले ही हमसे कितनी भी गलती हो जाए।

दोस्त कहाँ सपनो में आते है

वो तो रौशनी है

इन आँखों की हर दिन राह दिखाते हैं..!!

दोस्‍ती कभी खास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वो ही लोग खास बन जाते हैं।

दोस्‍त बेशक एक हो
लेकिन ऐसा हो
जो अलफ़ाज़ से ज़्यादा
ख़ामोशी को समझे

भले ही अपने जिगरी दोस्त कम हैं

पर जीतने भी है परमाणु बम हैं।

जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती में

तब खो जाता हूँ

यारो की मस्ती में।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

Happy Friendship Day Shayari

दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।

मेरे दोस्त सुन एक बात,
दोस्ती कभी किसी के लिए जान नहीं देती,
दोस्ती वो भी नहीं जो हर दिन किसी को मुस्कान देती है,
असली दोस्ती तो वो है, जो पानी में गिरा हुआ आंसू देखकर भी पहचान लेती है।

Status Friendship Day Shayari

दोस्ती वो नाम है जो सुख-दुख की कहानी कहलाता है,
दोस्ती वो राज है जो सदा ही मुस्कुराता है,
दोस्ती कोई पल भर की जान-पहचान नहीं है,
ये वो वादा है जो उम्र भर साथ निभाता है।

दोस्ती में कभी काम मत आना,
लेकिन दोस्ती पक्की होनी चाहिए,
दोस्ती में लोगों को हंसाना, रुलाना, लड़ना चाहिए,
लेकिन कभी बदलना नहीं चाहिए।

थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये
सभी दोस्‍तों से…
जाले लग जाते है
अक्सर बंद मकानों में…
Happy Friendship Day

Happy Friendship Day Shayari in Hindi

खिलना कहीं छुपा भी है

चाहत के फूल का ली घर में सांस

और गली तक महक गई..!!

दोस्ती आम है

लेकिन ऐ दोस्त

दोस्त मिलता है

बड़ी मुश्किल से..!!

Heart Touching Friendship Day Shayari

बेवजह है तभी तो

दोस्ती है

यार वजह होती तो

व्यापार होता।

दोस्ती मुबारक..!!

दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है

हसूस तब होता है जब वो जुदा होता है..!!

दोस्त, प्यार सब पास है

आज होगी पार्टी,

घूम घड़ाका होगा खूब,

और होगी आतिशबाजी।

Happy Friendship Day

पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,

फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।

टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,

बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।

पूरी दुनिया जब साथ छोड़ देती है

तो सच्ची दोस्ती ही साथ निभाती है। Happy Friendship Day

नाम छोटा है मगर दिल बडा रखता हु,
पैसों से इतना अमीर नही हु,
मगर अपने ही दोस्तो के गम,
खरीदने की हैसियत रखता हु…!!!

ना सच्चा प्यार है।
ना बीएमडब्ल्यू कार है।
फिर भी जिंदगी में खुश हूं
क्यु कि मेरे साथ खड़े
करोड़ों के यार है।।

खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया..!!

मेरा एक दोस्त है
जो मुझे बहुत सताता है
लेकिन ना जाने क्यों, लेकिन ना जाने क्यों
मुझे सुकून भी,उसी से आता है..!!

खुद पे भरोसा है तो खुदा साथ है,
अपनो पे भरोसा है तो दुआ साथ है,
जिदंगी से हारना मत ऐ दोस्त,
ज़माना हो ना हो ये दोस्त तेरे साथ है…!!

जिसके पास कुछ भी नहीं है
उस पर ये दुनिया हंसती है
और जिसके पास सब कुछ है,
उससे ये दुनिया जलती है
लेकिन मेरे पास तो तेरे जैसा यार है
जिसके लिए पूरी दुनिया तरसती है..!!

बहुत कमीने दोस्त हैं मेरे
कुछ भी मांगू तो सिर्फ गाली ही देते हैं
लेकिन मोहब्बत, इतनी है दोस्ती में,
कोई और दे मुझे गाली तो, उसकी जान लेते हैं..!!

मांगी थी दुआ रब से
यार तेरी दोस्ती के सिवाय कोई बन्दगी ना मिले
अगले जन्म में तुमसा ही यार मिले
या फिर दुबारा इंसान जन्म ही ना मिले.!!

रब से अच्छा कोई हो नहीं सकता
आपसे अच्छा कोई हो नहीं सकता
आपकी दोस्ती हमारे नसीब में है
हमारे नसीब से अच्छा
किसी और का नसीब हो नहीं सकता..!!

जो तू चाहे वो तेरा हो,
रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो,
जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,
कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो..!!

Friendship Day Shayari Hindi

खिलना कहीं छुपा भी है

चाहत के फूल का ली घर में सांस

और गली तक महक गई..!!

बेवजह है तभी तो दोस्ती है

अगर वजह होती तो व्यापार होता

हैप्पी फ्रेंडशिप डे

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है,
दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

दोस्ती गजब की चीज होती है,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती है।
जिनको मिलता है जिंदगी में दोस्त का साथ
समझ लो कि जन्नत उनके बिल्कुल करीब होती है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे

ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती 
यही हमारी जिंदगी भर की कमाई है !
Happy Friendship Day !

बदल सी गयी है अब यह ज़िन्दगी,
लेकिन वो दोस्त वही पुराने हैं,
किसी दिन की मोहताज नहीं यह यारी,
हमारे दोस्ती के तो ज़माने हैं. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

मेरा दोस्त बेमिसाल है,
खुशी से ज्यादा गम में साथ निभाता है,
क्यों मैं उससे रूठने की बात करूं,
मुझे तो हर जन्म में उसका साथ निभाना है।

लोग रूप देखते हैं, हम दिल देखते हैं,
लोग सपने देखते हैं, हम हकीकत देखते हैं,
लोग दुनिया में दोस्त देखते हैं,
हम दोस्तों में दुनिया देखते हैं।
Happy Friendship day 2024

Friendship Day Shayari 2 Lines

तेरे जैसा यार कहां,
कहां ऐसा याराना,
हर फ्रेंडशिप डे पर याद करेगी दुनिया तेरा-मेरा अफसाना।

उम्मीदों का जहाज़ डूब नहीं सकता,
रोशनी के दीपक को कोई नहीं बुझा सकता,
ओह मेरे सबसे अच्छे दोस्त,
तुम वो ताज महल हो,
जिसे कोई दोबारा नहीं बना सकता।

Best Friend Shayari in English 2 line

YOUR FRIENDSHIP

IS A SPECIAL GIFT

GENEROUSLY GIVEN,

HAPPILY ACCEPTED,

AND DEEPLY APPRECIATES..!!

Zid Har Ek Baat

Par Nhi Acha

Dost Ki Dost Maan

Lety Hain..!!

Two bodies,

one soul united,

Today apart,

the bond rendered blighted.

Without a friend,

not only home

but the whole world seems silent..!!

Friends are not relatives

but they are definitely greater than them..!!

Love and friendship are two

sides of the same coin,

incomplete without each other..!!

Friendship is two in the word itself.

Only you won’t do, friend..!!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *