31 दिसंबर अलविदा शायरी | 31st December Shayari in Hindi 2023-24
हर साल 31 दिसंबर को दुनिया भर के लोग साल के आखिरी दिन नए साल की पूर्व Night Celebrate करते हैं. यह दिन पुराने साल को “अलविदा” (Good Bye) और नए को “नमस्ते” कहने का दिन होता है. इस दिन कुछ लोगो नए साल आने की खुशी मनाते है और कुछ लोग पुराने साल 2023 के जाने का दुःख बनाते है. कई लोग ना सिर्फ New Year की बल्कि 31 दिंसबर 2023 की भी शुभकामनाएं अपने दोस्तों और परिजनों को साथ Share करते है. तो हम आपको यहां कुछ 31 December Quotes in Hindi में दिये जा रहे है. जिसे आप अपने दोस्तों तथा खास रिश्तेदार को भेजकर उन्हे शुभकामनाएं भेज सकते है | 31 दिसम्बर को अलविदा के लिए आपके लिए चुनिंदा शायरी का कलेक्शन लेकर आये है तो, आप हमारे इस 31 दिसंबर के आर्टिकल पर अंत तक बने रहे:-

31 दिसंबर की शुभकामनाएं (31 December Shayari)
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया..!!
गिले शिकवे भुला के, दोस्तो के साथ मिलके,
नये वर्ष की खुशिया मनाये, इस साल सारे शहर मे नगरी सजी है..!!
इस साल 31th December लाया है, खुशियों के तोफे..!!
हर साल आता है हर साल जाता है इस साल आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
31 दिसंबर की शुभकामनाएं नया साल मंगलमय हो..!!
इस नए साल को चलो अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
31 दिसंबर 2023 पर शायरी
खुशियों की हो ऐसी फुहार, हमारी ऐसी दुआएं हैं हजार,
दामन आपका छोटा पड़ जाए, जीवन में मिले आपको इतना प्यार.
Happy New Year
जब तक आप को ना देखूं,
मेरे दिल को चैन ना आएगा,
आप बिन तो जिंदगी में हमारी,
नया ईयर का ख्याल भी नहीं आएगा..!!
नया साल ये लाये सुख बारम्बार अपार,
नया साल बेशुमार मुबारक हो आपको बार-बार।
हम अपने से बड़ों को आप, और छोटे को प्यार से तुम कहते है,
नया साल की मुबारकबाद हो, हम सभी से ये बात कहते है..!!
31 दिसंबर 2023 कोट्स (31 December Quotes)
दोस्तो आज इस साल का आखिरी दिन है हमने आज जो किया वो भूल जाना है
नए साल में हम क्या करने वाले हैं इस बारे में सोचा ना है..!! Happy 31 December
साल का आखिरी दिन आपके लिए शांति लाए और आने वाला साल आपके लिए समृद्धि लाए।
31 दिसंबर की शुभकामनाएँ..!
ये साल भी गम दे कर चला गया,
हम से मिले बिना दिसंबर चला गया,
आज एक और वर्ष बीत गया उसके बिना ,
जिसके साथ होते थे जमाने मेरे।
31 दिसंबर अलविदा शायरी (31 December Good Bye Shayari)

अलविदा साल 2023 को और अलविदा उनको भी
जिनके हम काबिल नहीं थे..!! Good Bye 2023

थोड़ा कम ही पीना
साल का आखिरी दिन है तुम्हारा नहीं…!! Good Bye 2023

जिंदगी का एक वर्ष
कुछ यूं गुजर गया
कुछ लोग बदल गएतो कोई हमें बदल दिया..!! अलविदा 2023
लिपट लिपट कर कह रही है, दिसंबर की ये आखिरी शामें,
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो..।
Happy New Year
जो जितना साथ चला, उसका उतना शुक्रिया..!!
Good Bye 2023
गिले शिकवे भुला के,
दोस्तो के साथ मिलके,
नये वर्ष की खुशिया मनाये।
इस साल सारे शहेर मे नगरी सजी है।
इस साल 31th December लाया है,
खुशियों के तोफे।
दिसम्बर से कौन डरता है,
सर्द लहज़ो से जान जाती है..!!
Happy New Year 2024
ये दिसम्बर भी बीतेगा पिछले साल की तरह,
इसे भी तुम्हारी तरह रुकने की आदत नहीं।
Happy New Year
लिपट लिपट कर कह रही हैं, दिसम्बर की ये आखिरी शामें
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो
Happy New Year 2024
31st December Quotes
कोई हार गया, कोई जीत गया
ये साल भी आखिर बीत गया
Happy New Year 2024
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया
तुम से मिले बग़ैर दिसम्बर चला गया..!!
दिसम्बर से कौन डरता है
सर्द लहज़ो से जान जाती है
Happy New Year 2024
ये दिसम्बर भी बीतेगा पिछले साल की तरह,
इसे भी तुम्हारी तरह रुकने की आदत नहीं।
Happy New Year
लिपट लिपट कर कह रही हैं, दिसम्बर की ये आखिरी शामें
अलविदा कहने से पहले एक बार गले तो लगा लो
Happy New Year 2024
ये साल कुछ फैसले के मनिन्द लगता है
या तुम मेरे हो जाओगे, या हम किसी और के।।
ये कैसा तुम्हारा ख्याल है
जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो
जो पूरा साल बदल देता है।
Happy New Year
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बेसलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल
31 दिसंबर की सभी को बधाई
आने वाला नया वर्ष की हम प्रार्थना करते हैं
भाई चारे से भरा ,शांति और कम आपदाएं आये ।
31 December Quotes in Hindi

कुछ बचा ही नहीं इन हाथों में…
एक हाथ से किस्मत रूठ गई दूसरे से दिसंबर..!!
31 दिसंबर का नशा उतर गया हो तो
2 मिनट का मौन उन बकरों और मुर्गों
के लिए भी रख लो जो बेचारे आपकी
खातिर 2024 का सूरज नहीं देख पाये
आने वाला नया वर्ष की हम प्रार्थना करते हैं
भाई चारे से भरा ,शांति और कम आपदाएं आये ।
दोस्तो आज इस साल का आखरी दिन है
हमने आज जो किया वो भूल जाना है
नये साल मे हम क्या करने वाले है
इस के बारे में सोच ना है..!!
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है..!!
ये दिसम्बर भी बीतेगा पिछले साल की तरह,
इसे भी तुम्हारी तरह रुकने की आदत नहीं।
बेखबर मत रहना पिछले साल की तरह
अगला तो वैसे भी पिछले से इक्कीस है..!!
कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया
जिन्दगी में बस यही एक मलाल है कि
काश तुम समझ सकती मुझे और मेरी बातों को
यह दिल से निकली दुआ है हमारी
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी
गम ना दे खुदा आपको कभी
चाहे खुशी कम कर दे हमारी..!!
देखो देखो नया साल आया
जीवन में नई खुशियां लाया
सोये सपने जगाने नया साल आया
मुबारक हो आपको नया साल आया..!!
31st December Shayari With Images

ये साल कुछ फैसले के मनिन्द लगता है
या तुम मेरे हो जाओगे, या हम किसी और के।।
ये कैसा तुम्हारा ख्याल है
जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो
जो पूरा साल बदल देता है।
Happy New Year
ये कैसा तुम्हारा ख्याल है जो मेरा हाल बदल देता है
तूम दिसम्बर की तरह हो जो पूरा साल बदल देता है..!!
आने वाला नया वर्ष की हम प्रार्थना करते हैं
भाई चारे से भरा ,शांति और कम आपदाएं आये ।
दोस्तो आज इस साल का आखरी दिन है
हमने आज जो किया वो भूल जाना है
नये साल मे हम क्या करने वाले है
इस के बारे में सोच ना है..!!
रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के, हैप्पी न्यू ईयर 2024 सबसे पहले…!!
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए.
खुशियां रहे आपके पास कामयाबी रहे आपके साथ नए साल की शुभ वेला में
सब मंगलमय हो आपके साथ. नववर्ष में, नए हर्ष में..!!
इस नए साल को चलो अपनाएं, करते हैं हम दुआ सर झुका के प्रभु से,
हो जाएं आपके सभी सपने पूरे झट से. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं..!!
शुभ हो आपके साथ सदा.
ये कैसा तुम्हारा ख्याल है
जो मेरा हाल बदल देता है,
तूम दिसम्बर की तरह हो
जो पूरा साल बदल देता है।
31 December शुभकामनाएं..!!