15 अगस्त पर शायरी 2024 : 15 August Shayari in Hindi | 150+ स्वतंत्रता दिवस शायरी हिंदी में
15 अगस्त भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण तारीख है क्योंकि इसी दिन 15 अगस्त 1947 को भारत ने ब्रिटिश साम्राज्य से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और देश की एकता और अखंडता को संजोने का होता है। स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में विविध समारोह होते हैं जिसमें ध्वजारोहण, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। आप भी 15 अगस्त के ऊपर कविता, 15 अगस्त पर शायरी के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। 15 अगस्त पर शायरी 2024 या 15th August Shayari को अपने स्टेटस पर लगाएं या दोस्तों को शेयर करें।
15 अगस्त पर शायरी 2024 | 15 August Shayari in Hindi
दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे
आजाद हैं आजाद ही रहेंगे !
Happy Independence Day 2024
मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूं,
यहां की मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफन मेरा यही अरमान रखता हूं।
Happy Independence Day
गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा
चमक रहा आसमान में देश का तिरंगा
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा
Happy Independence Day
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिंदुस्तानी है
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
इंडिपेंडेंस डे शायरी | Independence Day Shayari
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है..!!
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये!
आओ, सब को गले लगायें
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं!
Happy Independence Day
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है..!!
15 अगस्त पर जोशीली शायरी | Happy Independence Day Shayari

दिल दिया है,
जान भी देंगे,
ऐ वतन तेरे लिए..!!
वो जिन्दगी ही क्या जिसमे
देश भक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day
ना पूछो जमाने से
कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं..!!
आओ झुककर सलाम करें उन्हें
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है।
बुझा है जिस आंगन का चिराग
उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,
खोया है जिन मांओ ने लाल अपना
न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी
Happy Independence Day
छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन
अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी
भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का
बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।
Happy Independence Day
15 अगस्त की शुभकामनाएं शायरी | Shayari On Independence Day in Hindi
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये..!!
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज जमीन नही मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना है तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी धुप्पटा उत्तार देंगी तेरे कफ़न के लिए,
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये..!!
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान का है..!! स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाये..!!
स्वतंत्रता दिवस पर शायरी | आजादी पर शायरी
कतरा- कतरा बहे खून का
अब आखिर हिसाब देगा कौन
क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग
आखिर कब तक कोई रहेगा मौन
Happy Independence Day
कुछ तो खास है इस मिट्टी में,
एक अलग ही एहसास है इस मिट्टी में,
यूं ही हंसते हुए मौत के मुंह में नहीं जाते,
देशभक्ति की प्यास है इस मिट्टी में।
Happy Independence Day
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
स्वतंत्रता सेनानियों पर शायरी
न इंतिज़ार करो इनका ऐ अज़ा-दारो
शहीद जाते हैं जन्नत को घर नहीं आते
Happy Independence Day
क्या मोल लग रहा है शहीदों के ख़ून का
मरते थे जिन पे हम वो सज़ा-याब क्या हुए
Happy Independence Day
हाथ थामें जब तिरंगा ,
चले थे वीर सेनानी।
लाठी खाई गोली खाई,
रुके कदम न तूफानी।
गुलामी की जंजीरे टूटी,
नमन स्वतंत्रता सेनान
Happy Independence Day
You May Like❤️: Happy Sawan Wishes 2024: सावन सोमवार की शुभकामनाएं
15 August Shayari
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।
इस देश के लाल हैं हम,
दुश्मन के लिए कल हैं हम,
मौत से हम कभी डरते नहीं,
क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।
ना जियो धर्म के नाम पर
ना मरों धर्म के नाम पर
इंसानियत ही है धर्म वतन का
बस जियों वतन के नाम पर..!!
आन देश की शान देश की
देश की हम संतान है
तीन रंगों से रंगा तिरंगा
भारत की ये पहचान हैं।
जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी 2 Line

अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!
जो अब तक खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है,
जो इस देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है।
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है
इसलिए तो मेरा भारत देश महान है।
गूंज रहा दुनिया में जय हिन्द का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा..!!
भारत की फ़जाओं को सदा याद रखूंगा
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
देश से है प्यार तो हर पल यह कहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए..!!
You May Like❤️: 100+ सावन कोट्स 2024: Latest Sawan Quotes in Hindi
15 अगस्त पर शायरी फोटो | 15th August Images
खूबसूरती मेरे वतन की
शान है दिल में तिरंगे की
जिन्दगी से इतना प्यार न रह गया
भारत मां का दुलार ही जीवन बन गया..!!
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान
तेरे आगे शीश झुकाएं
दें तुझको सब सम्मान
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
Happy Independence Day
वो मर के भी अमर हो जाते हैं,
भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,
और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,
उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।
इस तिरंगे के हिफाजत में,
गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,
यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,
और इसी से शुरुआत है,
और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।
फांसी का फंदा भी फूलों से कम न था,
वो भी डूब सकते थे इश्क़ में किसी के,
पर वतन उनके लिए माशूका के प्यार से कम ना था।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024
यह देश भक्ति भाषण सुनकर आंसू नहीं रोक पाओगे…Watch Now..
“FREEDOM IN THE MIND,
FAITH IN THE WORDS,
PRIDE IN OUR SOULS…!!
LETS SALUTE THE NATION”